अंगूर का एक गुच्छा बिका 7.5 लाख रुपए में

OMG!

फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक गुच्छे अंगूर की कीमत 8 लाख रुपए भी हो सकती है. जापान एक ऐसा देश है जहां नीलामी में अंगूर का एक गुच्छा 7.5 लाख रुपए में बिका. वहीं पिछले साल दो तरबूज 8 लाख रुपए में बिके थे. आइए जानते हैं लोग यहां आखिर क्यों इतने महंगे फल खरीदते हैं. 7.5 लाख में बिकने वाले इस अंगूर के गुच्छे में 30 अंगूर है. 20 ग्राम के एक अंगूर में करीब 18 फीसदी चीनी की मात्रा है.

जापान में नीलामी कर इस अंगूर को बेचा गया है. “रूबी रोमन” अंगूरों के गुच्छे को इस साल की पहली नीलामी मे सबसे ज्यादा कीमत मे बेचा गया. ये नीलामी टोकियो के उत्तर पश्चिम में 300 किलोमीटर दूर कनाजावा मे हुई. इस नीलामी ने पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया. ये अंगूर इशिकावा में उगाए जाते हैं और काफी मीठे होते हैं.

पश्चिमी जापान में एक सुपरमार्केट के मालिक टाकामारू कोनीशी ने अंगूर के इस गुच्छे को खरीदा. कामारू कोनीशी का कहना है कि वो इस अंगूर को सुपरमार्केट में रखेंगे और अपने ग्राहकों को ये अंगूर सैंपल के रूप में दिखाएंगे. दरअसल जापान में महंगे फल खरीदना सोशल स्टेटस माना जाता है. जापान में लोग खास फलों के लिए उंची कीमत देते हैं. कई बार यहां के लोग ऐसे फल खरीदकर अपने बॉस को तोहफे के रूप में देते हैं. जापान में सिर्फ अंगूर ही नहीं बल्कि दूसरे फल भी ऊंचे दाम पर खरीदे जाते हैं.