अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अंतरिक्ष से दुनिया कैसी दिखती है उसकी तस्वीरें जारी किया है. इन तस्वीरों में रात के वक्त अपना देश हिन्दोस्तान बेहद खुबसूरत दिख रहा है. हर तरफ छाए अंधेरे के बीच भारत का नक्शा रौशनी से नहाए हुए उभरकर सामने आ रहा है.
इन तस्वीरों में भारत की छाया को साफ देखा जा सकता है. जैसे हम दुनिया से अंतरिक्ष में टिमटिमाते तारे को देखते हैं और तारे बिल्कुल खुबसूरत दिखते हैं.
वैसे ही अंतरिक्ष से दुनिया में फैली लाइट्स दिखती है. भारत को देखते पर ऐसा लगता है जैसे अंतरिक्ष में तारें टिमटिमा रहे हों. अमेरिकी एजेंसी नासा ने दुनिया की मनमोहक तस्वीरें जारी किया है.