अक्षय कुमार के साथ कोई भी फिल्म नहीं कर रहा हूं : प्रियदर्शन

Entertainment

अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड देने वाले निर्देशक प्रियदर्शन इन दिनों सबको जवाब पे जवाब दे रहे हैं. अक्षय कुमार का साथ देने के चक्कर में प्रियदर्शन ने कुछ ऐसे बयान भी दे दिये, जो उन्हें विवादों में लाई. वहीं, इन विवादों के बीच यह खबर भी आने लगी कि प्रियदर्शन की अगली फिल्म में अक्षय कुमार होंगे.

लेकिन जल्द ही लेकिन जल्द ही निर्देशक ने इन अफवाहों को शांत कर दिया और कहा मैं फिलहाल अक्षय कुमार के साथ कोई भी फिल्म नहीं कर रहा हूं.अपनी फिल्मों पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, मैं अभी दो फिल्मों पर काम कर रहा हूं. पहली है बच्चन सिंह, जिसके लिए अभिषेक बच्चन से बात चल रही है.

दूसरी है ओप्पम रीमेक, जिसमें होंगे अजय देवगन. उन्होंने आगे कहा- मुझे नहीं पता लोग ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि मैंने अकेले पूरी ज्यूरी का फैसला लिया है. ज्यूरी में देशभर से 12 काबिल कलाकार शामिल होते हैं, जो अलग अलग क्षेत्र से होते हैं. मैं सिर्फ चेयरमैन था और अक्षय कुमार को अवार्ड देने का फैसला सभी का था.