अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड इनको भी गुजरा नागवार

Entertainment

अक्षय कुमार को रुस्तम के लिए बेस्ट ऐक्टिंग का नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा हुई तो इसका कई लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने जूरी को बायस्ड बताया तो कुछ ने कोई और तर्क दिया. इसी क्रम में अब ‘गजनी’ फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादोस भी जुड़ गए हैं. उन्होंने 64वें नैशनल अवॉर्ड्स को बायस्ड बताया है.

मुरुगादोस के मुताबिक, पुरस्कारों को लेकर भेदभाव किया गया है. बता दें कि इस बार जूरी को फिल्ममेकर प्रियदर्शन हेड कर रहे थे. मुरुगादोस ने ट्वीट कर लिखा,’नैशनल अवॉर्ड्स में इस बार जूरी की तरफ से सीधे तौर पर भेदभाव देखा जा सकता है. यह बायस्ड थे.

‘इससे पहले फिल्म ‘अलीगढ़’ के डायरेक्टर हंसल मेहता भी विनर्स चॉयस को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं. उन्होंने भी अपना विरोध जगजाहिर किया था. हालांकि, उन्होंने बाद में क्लीयर किया कि वह किसी व्यक्ति विशेष पर सवाल नहीं उठा रहे हैं.