अक्षय के साथ काम बेहतर अनुभव : सना

Entertainment

सना खान का कहना है कि अक्षय कुमार के साथ काम करना उनके लिये बेहतर अनुभव रहा है।  सना खान आगामी फिल्म‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’में विशेष भूमिका में दिखेंगी। उनका कहना है कि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम का अनुभव अछ्वुत रहा।

सना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अक्षय के बारे में बताने की जरूरत है। वह काम कर रहे हैं और पिछले 25 वर्षो से उद्योग को अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।  सना ने कहा मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि उनके साथ काम का अनुभव अछ्वुत रहा। फिल्म में मैं एक विशेष भूमिका में हूं।

यह एक ग्रामीण किरदार है और मैं खुश हूं कि इस लुक के लिए उन्होंने मेरे बारे में सोचा।   फिल्म कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’में भूमि पेडनेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं।’