विनोद खन्ना बॉलावुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक समय पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर दी थी. इस समय खबर है कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं औऱ उनकी अस्पताल की ड्रेस पहने हुए एक फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो ने एक्टर के चाहने वालों को एक शॉक देने का काम किया. जहां अभी परिवार के सदस्यों द्वारा इस खबर को कंफर्म किया जाना बाकी है, वहीं पंजाब के गुरदासलपुर से सांसद खन्ना ने खुद फरवरी में बताया था कि उन्हें कैंसर है. इसी वजह से वो पंजाब में हो रहे चुनाव से नदारद नजर आए थे.
उन्होंने बताया था कि इस दौरान वो बीमारी का इलाज करवा रहे थे. उन्होंने यह भी कहा था कि वो ठीक और बेहतर हो रहे हैं. एक्टर-सांसद ने कहा था कि वो कैंसर की बात इसलिए बता रहे हैं क्योंकि वो पब्लिक लाइफ में रहते हैं. विनोद की फोटो वायरल होने के साथ ही उनकी मौत की झूठी खबरें भी सामने आने लगी थीं. अब अस्पताल के प्राधिकारी ने इस बात को कंफर्म किया है कि एक्टर की हालत में सुधार आ रहा है.
अब उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. स्पॉटब्वॉय के अनुसार अक्षय ने अपने पिता की सुधरती हालत के बारे में एक टेक्स्ट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने कहा- पिता की हालत सुधर रही है. विनोद खन्ना को हाल ही में शरीर में पानी के कमी चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा था रहा था कि एक्टर को ब्लैडर कैंसर है. विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने साफ कर दिया था कि चिंता की बात नहीं है, उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. खन्ना को शुक्रवार की रात को गिरगांव में स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. राहुल ने मीडिया से कहा था कि डैड को गंभीर डिहाइड्रेशन के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति तेजी से नियंत्रण में लायी गयी, वह अब काफी बेहतर हैं और डॉक्टर उन्हें जल्द छुट्टी देने पर विचार कर रहे हैं.