अक्षय ने अजय को दिया झटका

Archival

अक्षय कुमार जो के देखा जाए तो अभी तो अपनी आगामी फिल्मो के चलते खासा व्यस्त चल रहे है. लेकिन एक बार फिर से ऐसा सुनने में आया है कि, अजय देवगन और अक्षय कुमार बैटल ऑफ सारागढ़ी फिल्म को लेकर पहले ही आमने-सामने तो थे ही लेकिन अब एक और फिल्म के चलते अजय ने अक्षय का दिल तोड़ दिया है. जी हाँ बता दे कि, जे.एस. गिल पर बनने वाली‍ फिल्म के राइट्स अक्षय कुमार खरीदने वाले थे.

लेकिन उससे पहले ही अजय देवगन ने यह राइट्स खरीद लिए. अक्षय को यह जानकर धक्का लगना स्वाभाविक है. अब आपको जे. एस. गिल के कारनामे के बारे में बता दे तो, जनाब गिल साहब ने रानीगंज कोयले की खदान में एक बहादुरी भरा कारनामा कर दिखाया था. तथा 64 लोग जो के खदान में जमीन के अंदर फंस गए थे.

उस दौरान गिल साहब ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 6 घंटे तक बचाव का ऑपरेशन चलाया और सभी को सु‍रक्षित बाहर निकला. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. अब जब अक्षय उन्हें रील लाइफ में लाने वाले थे उस पहले ही अजय ने तीर मार दिया.