बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का स्टारडम पिछले कुछ सालो में काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसके पीछे का कारण उनकी देशभक्ति और समाज पर आधारित फिल्म करना. इसके साथ ही साल भर में अक्षय की 4 या 5 फिल्मे रिलीज हो जाती है. ऐसे में दर्शक उनको ज्यादा दिन मिस नहीं कर पाते. साथ ही उनकी फिल्मो में उनका अभिनय हर बार से ज्यादा बेहतर दिखाई देता है. वही इसमें एक बात गौर करने वाली ये भी है कि अक्षय कि फिल्म में हर बार एक नई अभिनेत्री उनके साथ में आती है. चाहे आप उनके इस साल से लेकर पिछले साल का रिकॉर्ड देखले.
अगर बात करे उनकी आने वाली फिल्मो कि तो पेडमैन में वे सोनम के साथ दिखेंगे और टॉयलेट एक प्रेम कथा में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ अब, फिल्म से ज्यादा एक अभियान में तब्दील हो चुकी है. हर ओर इसी की चर्चा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ने की वजह से फिल्म को काफी माइलेज भी मिल रही है. वैसे भी भारत में खुले में शौच करने वालों का आंकड़ा कोई कम नहीं है और ग्रामीण इलाकों की आधी आबादी खुले में शौच करती है. ऐसे में यह फिल्म सामाजिक जागरूकता का भी काम कर रही है. इसका विषय और गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग्य आदित्यनाथ ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. प्रधानमंत्री के साथ के बाद योगी आदित्यनाथ का साथ मिलने के बाद लगता है बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की लॉटरी लग सकती है.