अक्सर 2′ का ट्रेलर टीजर रिलीज

Entertainment

फिल्म ‘अक्सर 2’ का ट्रेलर टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में जरीन खान और गौतम रोडे लीड रोल में हैं। बता दें कि इस टीजर में कोई भी एक्टर नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन वीडियो में लिखा आता है कि ‘क्या आपने कभी ट्रैप का सामना किया है?’

बता दें कि ‘अक्सर 2’ इमरान हाश्मी की ‘अक्सर’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में इमरान के साथ उदिता गोस्वामी थीं। इसके पहले पार्ट के ‘झलक दिखलाजा’, ‘सोनिए’, ‘लागी लागी’ जैसे सॉन्ग्स काफी फेमस हुए थे।

बता दें कि ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद से जरीन का काफी बोल्ड लुक्स देखने को मिल रहा है। तो देखना होगा कि इस फिल्म में जरीन अपनी हॉटनेस का क्या कमाल दिखाती हैं। बता दें कि इस फिल्म में टीवी एक्टर गौतम रोडे काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।