बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार जरीन खान जो के एक बार फिर से सुर्खियों में बन आई है. जी हां जरीन खान की आगामी फिल्म ‘अक्सर2’ का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज हो गया है. जिसमे फोटो में हमे जरीन खान का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है. बात करे अगर इस फिल्म के बारे में तो जनाब बता दे कि इस फिल्म में जरीन खान के संग में हमे टीवी अभिनेता गौतम रोड नजर आने वाले है.
ये गौतम की बॉलीवुड में दूसरी इनिंग है. इस फिल्म में ये एक्ट्रैस जरीन खान के अपोजिट दिखेंगे. इस फिल्म का पोस्टर गौतम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ में कैप्शन दिया है, Here’s the motion poster of my new project ‘aksar2film… Witness the mystery unfold in cinemas soon! बता दें कि इसमें जरीन ने लैसी ब्लैक लांजरी पहनी हुई हैं और बहुत ही सैक्सी लग रही हैं.
वहीं, गौतम ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है की इससे पहले भी जरीन खान का हमे बोल्ड रूप देखने को मिल चूका है. उनकी पूर्व की फिल्म ‘हेट स्टोरी3’ में हमे उनका बोल्ड रूप नजर आ चूका है. अब एक बार फिर से जरीन खान हमे अपने इसी रूप के दर्शन कराने को तैयार है.