अखबार में विज्ञापन देकर दिया पत्नी को तलाक़

Society
देश में इस समय ट्रिपल तलाक पर बहस छिड़ी है. इसी बीच हैदराबाद में अजीबोगरीब तरीके से तलाक देने का मामला सामने आया है. हैदराबाद के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अखबार में विज्ञापन देकर तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुश्ताकुद्दीन ने जनवरी, 2015 में 25 साल की शिकायतकर्ता से शादी की थी. मिली जानकारी के मुताबिक ये शख्स शादी के बाद महिला को सउदी अरब ले गया, जहां वह काम करता था.
बीते मार्च में दंपती दस माह के बच्चे के साथ भारत वापस आया था. बाद में मुस्तकुद्दीन फिर सऊदी अरब चला गया था. उसकी पत्नी ने मुगलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि मुश्ताकुद्दीन ने एक स्थानीय उर्दू अखबार में विज्ञापन देकर उसे तलाक दे दिया. एसीपी एस गंगाधर ने बताया कि मुस्तकुद्दीन 20 लाख रुपए दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित भी करता था.
महिला ने मुश्ताकुद्दीन को फोन के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया इसलिए उसने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एस गंगाधर ने बताया, ‘‘हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और साथ ही इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि शरिया के मुताबिक अखबार में विज्ञापन देकर तलाक देना जायज है या नहीं.’’