हमें जहां थोड़ी सी ऊंचाई पर चढ़ते ही चक्कर आने लगते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते है जिन्हें ऊंचाई से बिलकुल भी डर नहीं लगता है. जैसे आज हम आपके लिए एक विडियो लेकर आए है जिसमे ये लड़के कई ऊंचाई पर बनी एक पतली सी दीवार पर करतब दिखा रहे है. इसका करते हुए इन्हें बिलकुल भी डर नहीं लग रहा है. हा यह बात जरुर है कि ऐसे में हमें इन्हें देखने में जरुर डर का अहसास हो रहा है. चलिए देखते है विडियो….
