हालांकि करीना के लिए काम और तैमूर को एक साथ संभालना आसान नहीं होगा. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद करीना कपूर खान वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. यह पहले से ही तय था कि बेबी के होने के बाद भी करीना अपना काम जारी रखेंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना का कहा कि वो पर्सनल लाइफ और अपने काम को अलग-अलग ही रखती हैं.
काम के प्रति करीना का जज्बा उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान ही देखा गया था. उन्होंने एक जगह कहा भी था- प्रेग्नेंसी में आम तौर पर महिलाएं पूरा आराम करती हैं पर मुझे काम करना पंसद था तो मैने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने काम को जारी रखा. बता दें आपको कि जब करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग अपने अंतिम स्लॉट में ही है.
तब तक के लिये सैफ अपने शूट को रोक देंगे या समय अनुसार शूट करेंगे. लेकिन क्या तैमूर के बाद करीना और सैफ अगले बच्चे की प्लानिंग करेंगे. इस पर करीना ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है और तेमूर इस बॉलीवुड के स्टार कपल का अकेला ही बच्चा होगा.