अच्छे करीयर के लिए रखे इन बातो का ध्यान जो दिला सकती हे आपको अच्छी सलेरी –
1. हमेशा समय के पाबंद रहे .
2. अपने काम के लिए हमेशा नए आइडिया सर्च करे .
3. जो भी गलतिया की हो उनसे ज़रूर कुछ सीख ले
4. सफल लोगों से प्रेरणा ले
5. अपने भविष्य का फेसला खुद करे
6. किसी भी काम को अधूरा कभी न छोड़े
7. मेहनत मे कभी आलस न करे
8.अपने कामो को पूरा करने के लिए एक टाइम लिमिट तय करे
9. नए प्रोजेक्ट के लिए हमेशा तैयार रहे.
10. दूसरों की सलाह पर भी ध्यान दे