हाल ही में यह सुनने को मिला कि अतरिक्षयात्रियों के द्वारा एक महीने की कोशिश के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में चीनी बंदगोभी उगाई गई. इस बारे में नासा ने कहा है कि अंतरिक्षयात्री पेगी विटसन ने जापान की ‘तोक्यो बेकाना’ नामक चीनी गोभी उगाई.
इनमें से कुछ गोभी जहाँ खाने के लिए मिलने वाली है तो वही बाकी नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में वैज्ञानिक अध्ययन के लिए सुरक्षित की जाना है. यह अंतरिक्ष केंद्र में उगाई जाने वाली पांचवी फसल होगी अैर पहली चीनी गोभी. चीनी गोभी का चुनाव अनेक पत्तेदार सब्जियों के आकलन के बाद किया गया.