अदिति गोवित्रिकर का जलवा

Entertainment

बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर के बारे में जो के देखा जाए तो कई सफलतम फिल्मो में अपने दमदार अभिनय के चलते भी आ चुकी है. जी हाँ, अदिति गोवित्रिकर जिनका के कल जन्मदिन था. बता दे की अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर जिनका जन्म 21 मई, 1974 को पनवेल, महाराष्ट्र में हुआ था.

मुंबई से एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने एमडी करने की सोची, लेकिन वे मॉडलिंग की दुनिया में आ गई. 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी अदिति काफी हॉट है. आपको बता दें की अदिति ‘बाज’, ‘पहेली’, ‘दे दना दन’, ‘भेजा फ्राई 2’ और ‘हुम तुम और शबाना’ आदि मूवी में नजर आ चुकी है.

अभिनेत्री अदिति ने 1996 में ग्लैडरेग्स कॉन्टेस्ट जीता था और ये एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक डॉक्टर भी है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत में म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया था और उसके बाद ये बॉलीवुड की मूवीज में भी नजर आई है. आइए देखते है उनकी कुछ हॉट तस्वीरे.