अनुष्का-इम्तियाज़ शुरू करेंगे एक वेबसाइट Blame आॅन रणबीर कपूर

Entertainment

अब आप भी इस बात को पढ़ कर सीरियस न हो जायें। ट्रोल ट्रेंड के इस दौर में अनुष्का या इम्तियाज़ का इरादा वाकई में रणबीर को ट्रोल करना हरगिज नहीं है, कि अनुष्का और इम्तियाज़ ने ये बातें मजाक-मजाक में ही कही है। दरअसल, अनुष्का और इम्तियाज़ से जब यह सवाल पूछा गया कि फिल्म का नाम वाकई रणबीर कपूर ने रखा है क्या?

साथ ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब यह भी कहा गया कि कई लोगों को फिल्म का नाम पसंद नहीं आया है। इस पर अनुष्का ने तपाक से मजाक में जवाब देते हुए कहा कि आपको नाम पसंद नहीं आया, तो आप रणबीर कपूर से बात करें।

इसके साथ ही अनुष्का के दिमाग में तुरंत एक और आइडिया यह भी आया कि इसी बहाने वह रणबीर कपूर की टांग खिंचाई करेंगी। उन्होंने इम्तियाज़ से कहा कि क्यों न हम एक वेबसाइट शुरू करें, ब्लेम आॅन रणबीर कपूर…रणबीर खुद तो सोशल साइट्स पर है नहीं तो ये मजे की ही बात रहेगी कि हम उसकी जम कर टांग खिंचाई भी कर लेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा।