अनोखा रिवाज : यहाँ होती है मरे हुए लोगो से शादी

OMG!

विभिन्न्न प्रथाओं और उनकी मान्यताओं को लेकर विश्वभर में एक अलग माहौल देखने को मिलता है. ऐसे ही चीन का एक समुदाय ऐसा है भी जहां लोग मृत लड़कियों के शव को खरीदकर उससे शादी करते है. जी हाँ, चीन के ग्रामीण इलाको में इस तरह की भूतिया शादी काफी प्रचलन में है. इस अजीबोगरीब शादी के बारे में आपने भी शायद पहली ही बार सुना होगा.

बताते चले कि यहाँ की पूर्णी परम्परा के मुताबिक जो भी लड़का अविवाहित मर जाता है उनके घरवाले उनके बेटे की आत्मा की शांति के लिए उसकी भूतिया शादी करवाते है और इस रिवाज के अंतर्गत लड़के के परिवार वाले किसी भी अविवाहित लड़की की लाश को ख़रीदकर उसकी शादी अपने बेटे की लाश से करवा देते है.

आज चीन में यह प्रथा इतनी बढ़ चुकी है कि लोग लड़कियों की लाशो का कारोबार कर रहे है. इसीके चलते यहाँ लड़कियों की लाशें भी कब्र से चोरी हो रही है. बताया जाता है कि रिवाज़ के अनुसार शादी के बाद लड़के को भी उस मरी हुई लड़की के साथ ही दफना दिया जाता है.