हर किसी के शौक अलग अलग होते हैं जैसे कि पुराने सिक्के इकट्ठा करने का शौक, तो कुछ और. लेकिन हद्द तो तब हो गयी जब एक व्यक्ति अपना सिर्फ शौक पूरा करने के लिए बाइको को चुराता था. सुनकर कितना अजीब लगता है पर यहीं सच है.
माणकचौक थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी चौपड़ से मोटरसाइकिल एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपित से महंगी मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूल की है. आरोपित साजिद (20) उर्फ मोगली लुहारों का खुर्रा, रामगंज में रहता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपित यह काम बीते तीन-चार माह से कर रहा था. इस दौरान परकोटे के आसपास के इलाके से दर्जनभर से अधिक मोटरसाइकिलों को उठाया है. आरोपित ने स्वीकार किया है कि वो सिर्फ शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल को उठाता था.
जहां पेट्रोल खत्म हुआ, वहीं पर उसे छोड़ देता था. जो मोटरसाइकिल उसने उठाई है, उनकी पुलिस छानबीन कर रही है.