अपनी रिलेशनशिप को लेकर क्या बोल गई सोनाक्षी

Entertainment

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस और कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ सगाई की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां एक तरफ हर बार एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को खारिज किया है वहीं ये खबरें आनी खत्म नहीं हुई हैं. ऐसी खबरें थीं कि सिन्हा पर पैरेंट्स की तरफ से काफी दबाव है. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी सगाई औऱ शादी की प्लानिंग को लेकर जारी अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा- मुझे अब इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. मैं तभी कोई टिप्पणी करुंगी जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा. फिलहाल कुछ भी नहीं हो रहा है. मेरे पैरेंट्स की तरफ से कोई दवाब नहीं है. जब मैं इसके लिए तैयार हो जाउंगी तो कर लूंगी.

बहुत समय से ऐसी अफवाहें आ रही थीं कि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड को नामंजूर कर दिया है. फिलहाल एक्ट्रेस का शादी करने का कोई प्लान नहीं है. इस समय सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म नूर के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा वो सेलिब्रिटी डांस शो नच बलिए के सीजन 8 में भी नजर आ रही हैं. बता दें कि सेंसर बोर्ड ने सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म नूर से दो शब्दों के हटाने को कहा है. जी हां सेंसर बोर्ड चाहता है कि फिल्म से दलित और सेक्स टॉय जैसे शब्द हटा लिए जाएं.सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को दलित समुदाय से जुड़े सभी सीन हटाने को कहा है क्योंकि यह जातिप्रथा के बारे में बात करते हैं.

सेसंर बोर्ड के इस निर्देश के बाद फिल्म में दलित शब्द को म्यूट कर दिया गया है. फिल्म में जब भी दलित शब्द कहा जाएगा उस वक्त इस शब्द की जगह म्यूट रहेगा. मतलब यह कि आप यह शब्द नहीं सुनेंगे. इसके अलावा ‘सेक्स टॉय’ शब्द को भी हटाने को कहा गया है. इसे भी सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक माना है.सूत्रों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने सेक्स टॉय की जगह अडल्ट साइट शब्द का इस्तेमाल करने को कहा है. सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म नूर 21 अप्रैल को रिलीज होगी. सुनील सिप्पी के निर्दाशन में बन रही इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर पहले वाले से ज्यादा गंभीर है.