डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ कथित तौर पर सेक्शुअल उत्पीड़न की खबर के बाद प्रॉडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर निकाल दिया है. ‘फैंटम फिल्म्स’ में काम करने वाली एक युवा लड़की ने आरोप लगाया है कि ‘क्वीन’ फेम डायरेक्टर विकास बहल ने महीनों पहले गोवा ट्रिप के दौरान उनका उत्पीड़न किया. विकास फिल्म प्रॉडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ के पार्टनर थे, जो साल 2011 में बनी थी. बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने निर्देशक विकास बहल के साथ ‘क्वीन’ जैसी सफल फिल्म में काम किया था. एक ब्रैंड की पब्लिसिटी के मौके पर पहुंची कंगना ने अपने निर्देशक दोस्त विकास बहल की चर्चित और कथित सेक्शुअल उत्पीड़न की करतूत से पहले तो पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हुए कहा, ‘हम यहां एक ब्रैंड के बारे में बात करने के लिए आए हैं.
इतना कहते ही कंगना समझ गईं की मामला गंभीर है. बोलना तो पड़ेगा, माहौल की गंभीरता को भांपते हुए कंगना ने कहा, ‘हम यहां एक ब्रैंड के बारे में बात करने के लिए आए हैं लेकिन आपने जिस विषय के बारे में बात शुरू की है यह बहुत ही सीरियस टॉपिक है. यौन शोषण एक बेहद ही गंभीर इशू है. हमें उन महिलाओं का साथ देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए जिनके साथ इस तरह की कोई भी घटना हो जाती है और वह साहस के साथ अपनी बात कहने के लिए सामने आती हैं.
जिन महिलाओं के साथ सेक्शुअल हरैस्मन्ट की घटना होती है और वह हिम्मत करके इसके खिलाफ बोलतीं हैं, उनके परिवार वालों, दोस्तों और साथ काम करने वालों को भी उस महिला के साथ खड़े होना चाहिए, उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए. इसमें किसी को भी तरह की शर्म अथवा झिझक किसी को नहीं होनी चाहिए. मैं फिलहाल अपनी यह बात विकास बहल को लेकर नहीं कह रही हूं क्योंकि मैं विकास से जुड़े मामले के बारे में ठीक से जानती नहीं हूं. वैसे भी हर बात का एक दूसरा पहलू भी होता है. लेकिन लोगों का सेक्शुअल उत्पीड़न के बारे में बोलना जरूरी है. मामला चाहे गलत हो या सही, अपनी बात कहना जरूरी है.’