अपने स्तन को भाड़े पर देना चाहती है यह महिला

OMG!

दुनिया अपने आप में किसी हैरतअंगेज से कम नही है. यहां कुछ ऐसी घटना होती हैं जिनके बारे में जानकर और सोच के बड़ी हैरानी होती है. अपने आप में किसी अजूबे से कम नही है यह संसार. अगर आप को यह पता चले की कोई महिला अपने स्तन को किराए पर देना चाहती है तो आप क्या सोचेंगे. लेकिन यह घटना अपने आप में एकदम सच है और इस खबर की चर्चा भी खूब हो रही है. चलिए हम आप को बताते हैं की यह पूरा मामला कहाँ का है.

यह मामला है फ्रांस का जहां पर एक 29 साल की महिला ने एक विज्ञापन दिया है की वो अपने स्तन को भाड़े पर देना चाहती है और कोई उसे भाड़े पर लेना चाहता है तो उससे संपर्क करे. आप को बता दें की इस महिला का कहना है की फ्रांस में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिला है और उसके बाद इस महिला ने कहा जो गे हैं उनके बच्चों को दूध पिलाने के लिए वो अपना स्तन किराए पर देना चाहती है. उसके बाद इस महिला की चर्चा पुरे फ्रांस में है.

फिलहाल 29 साल की यह महिला पेशे से के नर्स है और उसने अपने विज्ञापन में लिखा है की मै 29 साल की हु और मै अपना स्तन भाड़े पर देना चाहती हु. अपने किराए के तौर पर यह सौ यूरो चार्ज करने की मांग कर रही है. सौ यूरो में नर्स अपने स्तन से बच्चे को 10 बार दूध पिलाएगी. फिलहाल इस प्रचार की चर्चा और ऐसी करने वाली फ्रांस में पहली महिला अब यह बन गई है.