अपने स्पॉटबॉय को हाफ ग्रिलफ्रेंड का गिफ्ट

Entertainment

श्रद्धा कपूर दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत उनका दिल है. अपनी टीम को वह अपने परिवार जैसा मानती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्पॉट बॉय को उसके जन्मदिन पर एक घड़ी गिफ्ट की. श्रद्धा के स्पॉट बॉय राजू पिछले कई सालों से उनके लिए काम कर रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा और राजू दोनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने राजू का बर्थडे केक काटकर सेलिब्रेट किया. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा ने अपना बर्थडे शहर से बाहर सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है. इसी वजह से उन्होंने राजू का जन्मदिन पहले सेलिब्रेट कर उन्हें यह खास तोहफा दिया.

श्रद्धा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.बता दें कि श्रद्धा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में नजर आने वाली हैं. यह एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म हैं जिसमें वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी. चेतन भगत के नॉवल पर बनी यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.