अप्रैल फूल के दिन इस शख्स के साथ हुआ ऐसा अनोखा हादसा

OMG!

जहाँ एक तरफ 1 अप्रैल के दिन बहुत से लोग दूसरों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं, तो वही मुंबर्इ के सुशील नरसीन के साथ एक अप्रेल को जो हुआ वो उनकी कल्पनाआें से भी परे था. दरअसल सुशील के द्वारा अपने मुलुंड वेस्ट में स्थित घर से वकोला मार्केट के लिए आेला कैब बुक की गई. ड्राइवर का फोन काम नहीं कर रहा था इसलिए सुशील ने खुद ही ड्राइवर तक जाने का फैसला किया. हालांकि ड्राइवर ने राइड ही कैंसिल कर दी. इसके बाद एक अप्रेल के उस दिन जो हुआ उसके बारे में जानकर हर कोर्इ हैरान रह गया.

दरअसल, वे उस दिन दूसरी कैब बुक कराना चाहते थे, लेकिन उनके वालेट में सौ-पचास नहीं बल्कि 1,49,10,51,648 रुपए उनके वाॅलेट में पहले से ही बकाया थे. इसके साथ ही कंपनी ने उनके वाॅलेट में मौजूद 147 रुपए भी काट लिए थे.

सुशील ने कहा कि पहले मुझे लगा कि शायद ये मुझे अप्रैल फूल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बाद में जब सुशील ने  सोशल मीडिया के जरिए कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी ने जानकारी दी कि एेसा तकनीकी कारणों से हुआ है. कंपनी की आेर से अब उनकी ये परेशानी दूर कर दी गर्इ है. साथ ही उनके पैसे भी लौटा दिए गए. ये मामला अब सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं.