बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. पिछले कुछ दिन पहले खबर आई थी की गोरी ने करण जौहर के बच्चों के लिए एक नर्सरी डिजाइन की थी जिसे करण ने काफी पसंद किया था. अब गौरी ने करण के घर का एक और कॉर्नर डिजाइन किया है.
उन्होंने हाल ही में करण जौहर के घर की छत डिजाइन की जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं है. बता दें कि करण गौरी के काम से काफी खुश हैं.
ये तस्वीर पोस्ट करते हुए करण ने लिखा, ‘मेरा टेरेस टैलेंटेड गौरी खान ने डिजाइन किया है.’ इन फोटोज में गौरी के साथ उनका बेटा अबराम भी मौजूद था. करण मानते हैं कि अबराम अब अपने पेरेंट्स की तरह ही पोज करने लगे हैं. अबराम और गौरी की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.