बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अब ‘स्पाइडर मैन’ बन गए हैं और उनकी पत्नी गौरी ‘ममी’ बन गई हैं. दरअसल, दोनों ने अपना ये रूप अपने बेटे अबराम के लिए बनाया है. शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें शाहरुख स्पाइडर मैन बने हुए हैं. शाहरुख के साथ अबराम भी स्पाइडर मैन बने हुए दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्पाइडी बूम ऐट होम. घर में चारों तरफ से स्पाइडर मैन्स नजर आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि इससे पिज्जा डिलीवरी की समस्या खत्म हो गई है.
वहीं गौरी खान ने अपने ट्विटर पर अबराम के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो टॉयलेट पेपर को अपने शरीर पर लपेटे हुए हैं. गौरी ममी बनकर अपने बेटे अबराम के साथ खेल रही हैं. शाहरुख खान और गौरी की ये फोटो देखकर साफ लग रहा है कि दोनों ही अपने बेटे के लिए खुद भी बच्चा बन जाते हैं. शाहरुख खान इससे पहले भी अबराम के लिए फनी लुक बनाते रहते हैं.