बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ जहां सलमान के लिए तो फायदे का सौदा रही लेकिन फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह एक महंगा सौदा साबित रहा है. सुपरस्टार सलमान खान जो के आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के चलते व्यस्त हो चले है. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग की चर्चा अक्सर होती रहती है. इस फिल्म का दबंग के फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस सेट से कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इन तस्वीरों में सलमान और कटरीना कैफ नजर आते रहते हैं. अब इस फिल्म के सेट सलमान की डेडली तस्वीर सामने आई है. सुनने में आया है कि, सुपरस्टार सलमान खान ने अबू धाबी में अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है. सलमान ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया कि उन्होंने अबू धाबी में शूटिंग का पूरा आनंद लिया. ‘दंबग’ स्टार ने ट्विटर पर लिखा, “‘टाइगर जिंदा है’ के लिए 50 दिनों का शेड्यूल पूरा कर अबू धाबी से निकले. शानदार रहा.” अबू धाबी के विभिन्न स्थानों पर 65 दिनों का शूटिंग शेड्यूल 4 मई से शुरू हुआ था. सेट उन कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया, जिन्होंने वर्ष 2013 में ‘स्टार वार्स’ सेट बनाने में मदद की थी.
