अब आप मोबाइल फोन के जरिए निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

Society

EPFO ने अपने सदस्यों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. अब नौकरी पेशा लोग मोबाइल ऐप के जरिए अपना पीएफ निकाल सकेंगे.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के करीब चार करोड़ सदस्य ईपीएफ निकासी जैसे दावों का निपटान मोबाइल एप्लीकेशन ‘उमंग’ के जरिये कर सकेंगे. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि EPFO ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है.

मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘एप्लीकेशन को नये दौर के अनुरूप यूनिफाइड मोबाइल ऐप ‘उमंग’ के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि दावा ऑनलाइन के जरिए प्राप्त किया जा सके. हालांकि, इसके क्रियान्वयन की समय सीमा अभी तय नहीं हुई है. EPFO को भविष्य निधि की निकासी, पेंशन निर्धारण या पीड़ित परिवार द्वारा समूह बीमा प्राप्त करने के लिये करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार EPFO के देशभर स्थित 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया गया है. अधिकारी के बताया यह सुविधा शुरू करने के लिये सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रूप से जरूरी है.