असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य की जनसंख्या नीति का मसौदा जारी किया है जिसमें दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों काे राज्य में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. जनसंख्या नीति के मसौदे के अनुसार दो से ज्यादा बच्चों वाले लोग पंचायती या नगर निकाय चुनावों में भी भाग नहीं ले सकेेंगे.
इसके अलावा राज्य में सभी बालिकाओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निशुल्क देने का सुझाव भी पेश किया गया है. गुवाहाटी में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ‘हमने जनसंख्या नीति के मसौदे में सुझाव दिया है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई इस शर्त को मानकर सरकारी नौकरी पा लेता है तो उस व्यक्ति को अंत तक इसे लागू रखना होगा.