IPL के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. जियो ग्राहकों के लिए रिलायंस पूरे T20 टूर्नामेंट सीजन को मुफ्त में देखने का मौका दे रही है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को यह ध्यान देना होगा कि अब जियो की सेवाएं पेड हो गई हैं इसलिए आप 99 रुपए देकर रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन जरूर ले लें.
इसके बाद केवल 303 रुपए के रिचार्ज में आपको जून तक समर सप्राइज आॅफर के अंतर्गत मुफ्त सेवाएं पाने का मौका मिल जाएगा. स्मार्टफोन पर लाइव मैच देखने के लिए आप अपने फोन पर JioTV ऐप को इंस्टॉल कर लें. इसके बाद JioTV ऐप के स्पोर्ट्स सेक्शन में Sony Six (अंग्रेजी चैनल है), Sony ESPN और Sony ESPN HD या फिर मूवीज सेक्शन में Sony Max (हिंदी) चुन लें और IPL 2017 के मैचों का मुफ्त में मजा उठाएं.
ऊपर दिए गए चैनल में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपकी फोन स्क्रीन पर IPL 2017 की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाला एक वीडियो प्लेयर आ जाएगा.