द कपिल शर्मा शो का भविष्य क्या होगा, इस सवाल का जवाब अभी नहीं दिया जा सकता, लेकिन इस शो के कलाकार सुनील ग्रोवर का भविष्य कैसा होगा, इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.द कपिल शर्मा शो का बॉयकॉट करने के बाद से सुनील ग्रोवर लगातार कुछ ना कुछ करते दिख रहे हैं.
पहली अप्रैल को उन्होंने डॉ. मशहूर गुलाटी बनकर दिल्ली में लाइव स्टेज शो किया था, जिसमें कीकू शारदा उनके संग दिखाई दिए.फिर सोनी टीवी के सिंगिंस रिएलिटी शो इंडियन आइडल 9 के फ़िनाले में उन्होंने डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदारों से जमकर मनोरंजन किया, और अब सुनील बिल्कुल हटके काम करने वाले हैं.इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीज़न में एक न्यूज़ एप के लिए सुनील मसाला कमेंट्री कर रहे हैं, जो 13 अप्रैल को आएगी.इस कमेंट्री में सुनील का साथ बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी दे रही हैं.
सुनील ने इसकी सूचना अपने ट्वीटर एकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ साझा की है।बताते चलें कि ख़बरें ये भी आ रही हैं कि सोनी टीवी चैनल सुनील के साथ एक नए शो की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा उनका साथ देंगी.ये शो जून से ऑन एयर हो सकता है.मगर, जो बात कपिल के लिए सबसे ज़्यादा शॉकिंग है वो ये कि सुनील को प्रीति सिमोस का साथ मिल सकता है, जो पहले कपिल के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर थीं और उन्हें कपिल की गर्लफ्रेंड के तौर पर भी जाना जाता था.