अब सबको डराएंगे मिथुन चक्रवाती

Entertainment

अमिताभ बच्चन को लेकर सरकार-3 बनाने वाले निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा अब बॉलीवुड के ओरिजनल डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक हॉरर फिल्म बनाने जा रहे हैं. दो साल बाद सिनेमा में वापसी करने वाले मिथुन चक्रवर्ती के लिए कहा जा रहा था कि वे काफी समय से बीमार थे और अमेरिका में उनका इलाज हो रहा है.

अब समाचार हैं वे फिर से अभिनय में वापसी करने जा रहे हैं. रामगोपाल वर्मा पहले भी हॉरर फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं. अपने समय में उन्होंने निर्माता बोनी कपूर के लिए ‘रात’ फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें रेवती ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में ओमपुरी ने तांत्रिक की भूमिका अभिनीत की थी.

हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त नहीं हो पायी थी. इसके बाद उन्होंने रेखा, अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर को लेकर ‘भूत’ का निर्माण किया था. अपने प्रस्तुतीकरण, लाजवाब अभिनय और बेहतरीन निर्देशन की बदौलत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर व्यापक सफलता प्राप्त की थी. सुष्मिता सेन को लेकर भी वास्तुशास्त्र नामक फिल्म का निर्माण व निर्देशन किया था.