टीवी और बॉलीवुड फिल्मो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री साक्षी तंवर का कहना है कि अपनी पिछली फिल्म दंगल की सफलता के बाद अब वह बिना सोचे समझे कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लेना चाहती. अभिनेत्री को ‘दंगल’ फिल्म में निभाए गए किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी.
फिल्म में वह आमिर खान की पत्नी की भूमिका में थीं. जब अभिनेत्री से ‘दंगल’ के बाद नए ऑफर मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘एेसे कुछ ऑफर हैं, जिस पर मैं विचार कर रही हूं. लेकिन ‘दंगल’ में काम करने के बाद मैं वैसा कुछ नहीं करना चाहती जो उस प्रभाव को कम कर दे.
’’ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ उनकी पहली वेब सीरिज होगी. साक्षी ने बताया कि इस सीरिज को उन्होंने ‘दंगल’ की रिलीज से पहले ही साइन कर लिया था.