अब से हर रविवार बंद रहेंगे पेट्रो पंप

Society

पेट्रोल पंप मालिकों ने रविवार को अपनी एक मीटिंग के बाद कहा की वे अब हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अन्य के दिनों में पेट्रोल पंप केवल आठ घंटे ही अपनी सर्विस देंगे. पेट्रोल पंप मालिकों ने यह धमकी डीलर कमीशन नहीं बढ़ने पर दी है.

उन्होंने कहा की सरकार ने अभी तक उनका डीलर कमीशन नहीं बढ़ाया है, अगर यह कमीशन नहीं बढ़ा तो वे आने वाली 10 मई के बाद से इसे अमलीजामा पहना देंगे और यह सब 10 मई से ही स्टार्ट हो जायेगा. रिपोर्टों के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा उठाया गया यह कदम आयल कम्पनीज़ व सरकार द्वारा बरती जा रही ढील व उनकी परेशानियों पर ध्यान ना दिए जाने का नतीजा है.

पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा है की पिछले सात साल में उनके कमीशन में किसी प्रकार की कोई हाइक नहीं हुई है जिस कारण लगातार बढ़ रहे खर्चे व पंप में मिलने वाली अन्य सुविधाओं का वहन उन्हें खुद ही करना पड़ता है.