बॉलीवुड फिल्म “दम लगा के हईशा” में आपको खूब गुदगुदा चुकी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर से वापस आ गई है. यह दोनों स्टार्स जल्द ही फिल्म “शुभ मंगल सावधान” में नजर आएंगे और वह भी बिलकुल नए अंदाज में. मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया गया जिसमें भूमि और आयुष्मान बिलकुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आयुष्मान जहां पहले जैसे ही नजर आ रहे हैं वहीं सबसे बड़ा परिवर्तन नजर आ रहा है भूमि के लुक में. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है.
वह इस फिल्म में काफी स्लिम नजर आ रही हैं. इतनी कि पुरानी तस्वीर से तुलना करने पर आप हैरान रह जाएंगे. जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है तो इरौस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक दम लगा के हईशा की ही तरह एक पति पत्नी की कहानी होगी. आयुष्मान खुराना के लिए मेरी प्यारी बिंदू के बाद जहां यह फिल्म एक और पड़ाव होगी वहीं भूमि पेडनेकर की यह तीसरी फिल्म होगी. आयुष्मान खुराना और भूमि दूसरी बार साथ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले भूमि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी नजर आएंगी. जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात है तो बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है.
शुभ मंगल सावधान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका प्रोडक्शन ईरॉस इंटरनेशनल और कलर येलो ने मिलकर किया है. निर्देशक आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले आनंद एल राय ने अपने ट्विटर एकांउट पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर भी की थी. इस फिल्म में दर्शकों को भूमि का ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिलेगा. फिल्म दम लगा के हईशा में भूमि और आयुष्मान की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आयुष्मान इन दिनों अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ परिणति चोपड़ा दिखाई देंगी.