टीवी के चर्चित शो हम बात कर रहे है टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के बारे में जिसमे कि हमे उर्मिला के किरदार में टीवी अदाकारा वंदना विठलानी नजर आती रही है. लेकिन अब वंदना के बारे में पता चला है की उन्हें अब एक नया शो मिल गया है. अब वंदना ‘ससुराल सिमर का’ की में निगेटिव रोल में नजर आएंगी. वंदना साथ निभाना साथिया में पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक दिखाई दी थी.
बता दें कि इसमें भी वंदना निगेटिव किरदार में ही थी. टीवी का ये पॉपुलर शो होने वाला है बंद, बिग बी का शो करेगा रिप्लेस बता दें कि ‘ससुराल सिमर का’ में वंदना, रोहन मेहरा की मां का किरदार निभाने वाली हैं. रोहन शो में समीर का रोल निभा रहे हैं, जिसने सिमर की दोनों बेटियों अंजलि और संजना से शादी की है समीर की प्लानिंग में उनका साथ देती नजर आएंगी वंदना. वंदना ने शूटिंग शुरू कर दी है.