बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर व आयुष्मान खुराना के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ जो कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है. आपको बता दे की भूमि- आयुष्मान की यह फिल्म अभी भी दर्शको को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है. फिल्म अभी भी शानदार कमाई को अंजाम दे रही है. दूसरे सोमवार को भी यह फिल्म एक करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी, अब मंगलवार को भी 1.02 करोड़ रुपए इसे मिले हैं. 12 दिन बाद यह फिल्म अब हिट है. बीते पांच दिनों में इसने लगभग दस करोड़ रुपए की कमाई की है. इतनी रकम तो नई रिलीज ‘पोस्टर बॉयज’ को भी इन दिनों में नहीं मिली है. वैसे ये फिल्म अब ‘बरेली की बर्फी’ से आगे है. ‘बरेली’ की कुल कमाई 30.70 करोड़ तक पहुंची है और ‘शुभ मंगल..’ की कुल कमाई 32.92 करोड़ रुपए हो गई है. ये दोनों फिल्में आयुष्मान की हैं. ‘शुभ मंगल सावधान’ 12 दिन में सिर्फ तीन बार दो करोड़ की कमाई से नीचे पहुंची. यह अच्छा रिकॉर्ड है. अगर इसी प्रकार से आगे भी ऐसा चलता रहा तो यह फिल्म आगे भी अपनी दमदार कमाई को आगे जारी रख सकती है.
