अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ऐसे सेलीब्रिटी हैं जिनके साथ लोग ज्यादा-ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। भारत के ज्यादातर लोग अमिताभ और दीपिका के साथ यात्रा करना चाहते हैं। इस संबंध में हुए सर्वेक्षण के जारी परिणाम के अनुसार, सबसे ज्यादा 53 प्रतिशत भारतीय दीपिका के साथ जबकि 40.3 प्रतिशत प्रियंका चोपडा के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: सनी लियोनी और जैकलीन फर्नांडीज हैं। पांचवे नंबर पर आलिया भट्ट हैं। वहीं पुरुष सेलिब्रेटी में सबसे ज्यादा 33.3 प्रतिशत भारतीय अमिताभ के साथ छुट्टियों पर जाना चाहते हैं। इस सर्वेक्षण में 300 से ज्यादा भारतीयों ने हिस्सा लिया।
दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (31.7 प्रतिशत) रहे जबकि रणबीर कपूर और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।दीपिका इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आनेवाली हैं। फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभानेवाले हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।