अमिताभ जी ‘सिर खुजाइए और गप्पें हाँकिए’…

Entertainment

देखा जाए तो अपनी बेबाक राय रखने के जानी जाने वाली बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस शबाना आजमी अपनी एक्टिंग बेहतर बनाने के लिए भरसक कोशिश करती है. अब खबरें है कि हाल ही में अब एक बार फिर से हमे शबाना आजमी के बारे में कुछ सुनने में आया है. जी हाँ, प्रयोगात्मक और समानांतर भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी जिन्होंने अभी हाल ही में पूर्व में अपने एक बयान में भी तीन तलाक की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि ये प्रथा अमानवीय है. उन्होंने कहा था कि तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है.

अब एक बार फिर से अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बन आई है. अबकी बार अभिनेत्री शबाना आजमी ने बॉलीवुड के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में नई बात कही है. परवरिश और अमर अकबर एंथनी जैसी फ़िल्मों में अमिताभ के साथ काम कर चुकीं शबाना आज़मी ने अमिताभ के लिए ट्विटर पर लिखा, “काम में डूबे रहने वाले! कुछ मत कीजिए. सिर खुजाइए और गप्पें हाँकिए.” दरअसल, शबाना ने अमिताभ को ये जवाब ट्विटर पर उनकी एक पोस्ट के जवाब में लिखा, जिसमें अमिताभ ने लिखा था, “अचानक काम समय से पहले ख़त्म हो जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है…कि अब क्या करें?? ट्विटर जी और एफ़बी ज़िंदाबाद.”