अमिताभ बच्चन को लिए थी उम्मीद,मिलना था बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड

Entertainment

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर लेखक और निर्माता शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ ने 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम करवा लिया है.शूजित बताते हैं, ‘जैसे ही नैशनल सम्मान की घोषणा हुई मुझे तुरंत अमिताभ बच्चन का मेसेज आया.बाद में हमने फोन पर काफी देर तक बाद की.वह बेहद खुश थे.

बिग बी ने इस फिल्म में बहुत दिल लगा कर काम किया है, वह फिल्म में सिर्फ एक ऐक्टर की तरह नहीं जुड़े थे बल्कि वह एक पिता की तरह फिल्म के सभी डिपार्टमेंट में खुद शामिल हो कर अपना इनपुट दे रहे थे.वह फिल्म की कहानी सुनकर मात्र 2 मिनट में फिल्म करने के लिए राजी हो गए थे.

उन्होंने कहा था कि तुम मेरे रोल की चिंता मत करो मैं इस फिल्म में काम जरूर करूंगा.यह कहना ही बहुत बड़ा साथ था उनका, बिना उनके हम इस फिल्म को इतना आगे और बड़े लेवल पर कभी भी नहीं ले जा पाते थे.मैं बच्चन साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.मैं बहुत ज्यादा उम्मीद कर रहा था कि अमिताभ बच्चन को ‘पिंक’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिलेगा लेकिन कोई बात नहीं हम आगे कोशिश करते रहेंगे.