अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हो सकता है परमाणु हमला

Society

उत्तर कोरिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अमेरिका की धमकियों से डरने वाला नहीं है और वह साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक मिलाइल परीक्षण जारी रखेगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री हान सोंग रियोल ने कहा कि हम किसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं। हम अपनी मिसाइल नीति में फिलहाल किसी तरह का बदलाव लाने के पक्ष में नहीं हैं और पहले से तय तारीखों पर अब भी मिसाइल टेस्ट जारी रहेंगे।

उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिका अगर सैन्य ऑप्शन की तरफ जाता है तो युद्ध की स्थिति उत्पन्न होने की पूरी आशंका है। हान ने चुनौती दी कि अब उत्तर कोरिया की सहनशक्ति ख़त्म हो गई है और अब वो किसी की दादागिरी सहन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम अमेरिका पर हमला करना चाहेंगे तो ये हमारी तरह का एक न्यूक्लीयर हमला हो सकता है।

ख़बरों के मुताबिक उत्तर कोरिया जल्द ही अपना छठा न्यूक्लीयर टेस्ट करने वाला है। बता दें कि उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य गतिविधियों और मिसाइल नीति के खिलाफ अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कड़ा बयान दिया था। ख़बरों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने बीते दिनों एक बैलेस्टिक मिसाइल का असफल परीक्षण किया था। पेंस बीते दिनों सियोल में ही मौजूद थे और उन्होंने उत्तर कोरिया की मिसाइल नीति की आलोचना की थी।