गुरुवार को देर रात अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएस के ठिकानों पर सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस हमले में आईएस के सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं. अमेरिका ने अफगानिस्तान में जो तो बम गिराया उसे मदर ऑफ ऑल बम कहा जाता है. चारों ओर इसी बम के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि जब मदर ऑफ ऑल बम है तो फादर ऑफ ऑल बम कहां है, वो कितना खतरनाक है.
तो आइये पहले मदर ऑफ ऑल बम के बारे में थोड़ा जानते हैं. डेली मेल के अनुसार इसका असली नाम जीबीयू-43 है, इस मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बम का परीक्षण साल 2003 में किया गया था. इस बम का वजन 9,797 किला है जो सेटेलाइट से गाइड किया जाता है. इसकी लंबाई 20 फीट होती है.
ये जमीन में बनी 200 फीट तक की गुफाओं और 60 फीट तक के कॉन्क्रीट को ध्वस्त कर सकता है. इस बम की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 11 टन टीएनटी भरा होता है जो 8 टन बारूद से बना होता है.