अमेरिका में फिर हुआ भारतीय हमला, की गोली मारकर हत्या

Society

अमरीका में एक बार फिर से भारतीय की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले विक्रम जरयाल को 2 नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी है. 26 साल के जरयाल के परिजनों ने शुक्रवार को इस हादसे की जानकारी साझा की है. जरयाल एक महीने पहले अपने बड़े भाई के साथ अमरीका गया था.

जहां एक गैस स्टेशन पर बने कन्वीन्यंस स्टोर में वह बतौर क्लर्क था. तो वहीं इस घटना पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना दुख प्रकट करते हुए इसे दुखद मौत बताया है.

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जब वह अपने स्टोर के काउंटर पर था, तब दो नकाबपोश लुटेरे आए और लूटपाट करने लगे. और स्टोर में रखा सारा रुपया ले भागे. और जाते समय उन्होंने जरयाल को गोली मार दी. घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.