अरमान का कपिल को जवाब

Entertainment

कपिल शर्मा का जब से उनके शो से स्‍टार बने सुनील ग्रोवर से झगड़ा हुआ है, इस शो से जुड़े कई नए विवाद आए दिन सामने आ रहे हैं। कभी कपिल के शूटिंग में न हंसा पाने के चलते 10 मिनट में शूटिंग छोड़ने की खबर आई तो कभी कपिल के विद्या बालन को शूट के लिए 6 घंटे इंतजार करने की खबरें सामने आईं।

हाल ही में कपिल के शो से जुड़े एक और वाकये ने सुर्खियां बटोरी, जिसके तहत कपिल के व्‍यवहार से नाराज हो सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अमाल मलिक के शो बीच में ही छोड़कर जाने की बात सामने आई थी। लेकिन अब अमान मलिक ने खुद इस बात का खंडन कर कपिल के शो में फिर से आने की बात कही है। दरअसल इन अफवाहों को खुद अमान मलिक ने अपने ट्विटर पर खारिज किया है।

अरमान मलिक ने कपिल को ट्वीट करते हुए कहा, ‘कपिल पाजी आपसे हम बहुत प्‍यार करते हैं, लोग बहुत प्‍यार करते हैं। बस यही याद रखिए, बाकि कुछ मायने नहीं रखता।’हाल ही में मीडिया में खबरें थी कि कपिल शर्मा के गलत व्‍यवहार की वजह से उनके शो में आए सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक शूटिंग बीच में छोड़, सेट से चले गए। अमाल ने इन खबरों को बकवास बताया है। अमान ने ट्वीट कर कहा, ‘जो सारी बकवास खबरें फैल रही हैं उनके बारे में साफ कर दूं कि मैं कपिल शर्मा के शो में अपनी निजी काम की वजह से नहीं जा सका। यह हरकत ओछी है।’अमान ने ट्वीट कर यह भी साफ किया कि ‘अरमान मलिक को शो के इस एपिसोड में आना ही नहीं था, तो समझ नहीं आ रहा कि हम शो का सेट छोड़कर कैसे चले गए जब हमें आना ही नहीं था।