लगता है एक्टर रणवीर सिंह अपने दोस्त अर्जुन कपूर की ‘लव लाइफ’ को लेकर काफी परेशान हैं। अपने दोस्त को परेशान देख रणवीर सिंह ने अर्जुन कपूर को उनका ‘बेटर हाफ’ बनने का आश्वासन तक दे दिया है। अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर लॉन्च हुए कुछ घंटे ही हुए थे कि अर्जुन के रणवीर का यह ऑफर पहुंच गया।
रणवीर सिंह ने फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुझे रोता हुआ देखकर मुझे भी रोना आता है बाबा, वह सिर्फ तुम्हारी ‘हाफ’ बनना चाहती है? ठीक है, मैं तुम्हारा दूसरा हाफ बनुंगा, ‘द बेटर हाफ’। तू बस रोना मत।’ दरअसल इस फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा, अर्जुन से कहती हैं कि वह सिर्फ उनकी हाफ गर्लफ्रेंड बन सकती हैं।
इस ट्रेलर में अर्जुन इस बात को लेकर काफी परेशान और दुखी नजर आए हैं।लेकिन रणवीर सिंह के इस कॉमेडी स्टाइल प्रपोजल का अर्जुन कपूर ने भी उसी अदांज में जवाब दिया। अर्जुन ने रणवीर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘ तू मेरा भाई है और वो मेरी जान।।। अपने भाई के लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं पगले। तुम मेरे ‘फुल ऐंड फाइनल’ हो और हमेशा रहोगे।