बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन में जुट गए हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में तैयार ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. अर्जुन ने लेखक चेतन भगत की किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बनी फिल्म में काम तो कर लिया लेकिन उन्होंने अब तक चेतन की यह किताब नहीं पढ़ी है. अर्जुन के किताब न पढ़ने की वजह है उनका अंधविश्वास और अपने इस वहम का खुलासा खुद अर्जुन ने किया. फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन कहते हैं, ‘पिछली बार जब मैंने चेतन की फिल्म ‘टू स्टेट्स’ में काम किया था तब उनकी किताब नहीं पढ़ी थी.
सीधा फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास आई थी और मेरी फिल्म खूब चली थी, सुपरहिट हो गई थी. इस बार भी जब पता चला चेतन की नॉवल पर फिल्म है तो मैंने सूपरस्टिशस होने के कारण इस बार भी नॉवल नहीं पढ़ी.’ अर्जुन की माने तो उनके मन में यह वहम है कि अगर वह किताब नहीं पढ़ेंगे तो उनकी फिल्म हिट हो जाएगी. अर्जुन आगे कहते हैं, ‘इस नॉवल को लोगों ने खूब पढ़ा था और इसकी कहानी की चर्चा भी खूब थी, इसलिए मुझे नॉवल की कहानी के बारे में एक आइडिया जरूर था. मुझे फिल्म की कहानी निर्देशक के नजरिए से पढ़नी थी क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट में किताब के उसी भाग को रखना था जिस पर फिल्म बननी थी.
इसलिए मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही फिल्म की कहानी से जुड़ गया.’ फिल्म में अर्जुन एक बिहारी लड़के माधव झा और श्रद्धा रिया सोमानी का कैरेक्टर निभा रही हैं. माधव दिल्ली के एक अंग्रेजी कॉलेज में एडमिशन लेता है और उसको अंग्रेजी नहीं आती. उसकी दोस्ती वहीं पढ़ने वाली लड़की रिया सोमानी से होती है. फिल्म का ट्रेलर साफ दिखाता है कि इसमें इन दोनों के किरदारों में दोस्ती, प्यार से लेकर तकरार सबकुछ है. मोहित सूरी इस फिल्म के निर्देशक हैं और उनकी यह फिल्म सिनेमाहॉल्स में 19 मई को प्रदर्शित होगी.