हम छींक आना, बिल्ली का रास्ता काटना जैसी कई बातो पर विश्वास करते है. लेकिन ऐसे कई अंधविश्वास हैं जो भारत समेत दुनिया भर देशों के में प्रचलित हैं. कई अंधविश्वास तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर न सिर्फ आश्चर्य होगा, बल्कि हंसी भी आएगी. आज हम आपको कुछ ऐसे ही अंधविश्वास बता रहे है. चलिए जानते है:-
1. मिस्र में खाली कैंची चलाना बुरा समझा जाता है और अगर इसे खुला छोड़ दिया जाए तो इसे दुर्भाग्य लाने वाला माना जाता है.
2. मिश्र में ही जो आदमी सबसे पहले उल्लू को देखता है या इसकी आवाज सुनता है तो इसे दुर्भाग्यशाली माना जाता है.
3. चीन में नंबर चार को बहुत बुरा और मनहूस माना जाता है। चीनी भाषा में इसका उच्चारण भी मौत जैसा होता है.
4. फ्रांस में अगर आप कुत्ते की गंदगी पर बायां पैर रख देते हैं तो यह शुभ होता है, लेकिन अगर आपका दाहिना पैर पड़ गया तो यह दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है.
5. लिथुआनिया में माना जाता है कि अगर आप घर के अंदर सीटी बजाते हैं तो ऐसे शैतानों को बुलाते हैं जो कि आपको ही डराते हैं.