अपनी फिल्मों लगान और सरफरोश के बाद आमिर खान ने इस बात को सुनिश्चित किया कि वो किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने 16 साल पहले उस समय अपने नियम को तोड़ दिया था जब वो ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उस समय बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में लगान नॉमिनेट हुई थी.
हालांकि फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई थी. अब इतने सालों तक खुद को अवॉर्ड सेरेमनी से दूर रखने के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने वाले हैं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं? नहीं. चलिए कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं.
दरअसल आमिर को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार उन्हें अपनी फिल्म दंगल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा बीते जमाने की एक्ट्रेस वैजयंतीमाला और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी सम्मानित किया जाएगा.