अवैध बूचड़खानों को RTI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Society
यूपी की सत्ता पर काबिज होते ही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करके ताले लगवाने के लिए योगी के एड़ी-चोटी का दम लगा दिया. यूपी में अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई के बाद कई राज्यों में इसी तर्ज पर बूचड़खाने बंद करवाए गए लेकिन ताजा रिपोर्ट में इस मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है. RTI में पता चला है कि पूरे भारत में सिर्फ 1,707 बूचडखाने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकृत हैं.
RTI में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन राज्यों में सबसे ज्यादा बूचड़खाने पंजीकृत है उनमें तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र टॉप 3 में शामिल हैं. जबकि अरूणाचल प्रदेश और चंडीगढ़ समेत आठ राज्यों में एक भी बूचडखाने को पंजीकृत नहीं किया गया है इसके बाबजूद वहां पर य़े दुकानें चल रही हैं.
RTI में यूपी में चल रहे बूचड़खानों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल प्रदेश में कई सैकड़ों बूचड़खानेस हैं, जिसमें से महज 58 को ही लाइसेंस दिया गया है. गौरतलब है कि गत दिनों प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बिना लाइसेंस वाले बूचड़खानों पर कार्रवाई की गई है जो लगातार सुर्खियां बंटोर रही है लेकिन रिपोर्ट में ऐसा खुलासा होने के बाद हर कोई चकित है.