अश्लील फिल्मो की किताबो के नीचे दबने से शख्स की मौत

OMG!

जापान में एक 50 साल के आदमी की बड़ी अजीब तरीके से मौत हो गई. जोजी नामक इस शख्स को पोर्न मैगजीन्स और किताबें पढ़ने का बेहद शौक था. लेकिन इसी लत ने उसकी जान ले ली. जोजी की मौत उन्हीं अश्लील मैगज़ीन्स के नीचे दबकर हो गई. आपको जानकर बेहदहैरानी होगी कि जोजी के घर में 6 टन अश्लील किताबों का कलेक्शन था.

जोजी जिस मकान में रहता था वहां उसने 6 टन किताबों का कलेक्शन जमा कर रखा था. उसे पोर्न किताबों को खरीदना और उसके बाद जमा करने की आदत थी. माना जा रहा है जब एक दिन उसने पढ़ने के लिए किताब निकाली तो उसके ऊपर किताब की पूरी शेल्फ गिर पड़ी और इसके नीचे दबकर जोजी की मौत हो गई. इतनी किताबों के बोझ के नीचे उसकी जल्द ही मौत हो गई.

इस पूरे मामलें में चौकानें वाली बात यह भी है कि परिवार वालों को लाश मौत के छह महीने बाद उनके फ्लैट में मिली. बता दें जब परिवारवालों ने उस घर में सफाई के लिए सफाईकर्मियों को भेजा. उसके बाद यह मामला सामने आया लेकिन परिवारवालों ने चुपचाप इन अश्लील मैगजीन्स को हटाने की कोशिश की. लेकिन सफाई कर्मचारी ने इन फोटोज को लीक कर दिया. जिसके बाद यह खबर पूरी दुनिया में तेजी से वारल हो गई.